“नोएडा की सड़कों पर बुलेट नहीं, पटाखा चल रहा था। लेकिन इस बार, ट्रैफिक पुलिस ने भी चालान का ‘धमाका’ कर डाला।” “पटाखे जैसी आवाज निकालती बुलेट को रोका गया, और ₹37,000 का चालान ठोक दिया गया। नियम तोड़ोगे, तो भुगतना पड़ेगा!” “बाइक में गैरकानूनी साइलेंसर लगाया गया था — जिससे निकलती थी तेज़ धमाकेदार आवाज। ये सिर्फ शोर नहीं था, ये दूसरों की शांति में खलल था।

” “नोएडा पुलिस सख्त है। नियम सबके लिए बराबर हैं। सड़कें स्टंट के लिए नहीं होतीं।” “स्टाइल के नाम पर कानून मत तोड़ो। वरना अगला चालान… हो सकता है तुम्हारा हो।”