छिंदवाड़ा – रविदास समाज अनुसूचित जाति की मोहनी पहाड़े एवं उनके पूरे परिवार पर सड़क विकास प्राधिकरण…

छिंदवाड़ा – रविदास समाज अनुसूचित जाति की मोहनी पहाड़े एवं उनके पूरे परिवार पर सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंधक, ठेकेदार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन मारपीट कर बनाये गये फर्जी मामले को वापस लेने एवं इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोेषियों के विरूद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत् कार्यवाही हेतु भीम सेना के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, एवं राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि रविदास समाज अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती मोहनी पहाड़े एवं उनके पूरे परिवार को पूर्व में 22 मई 2022 एवं पुनः दिनांक 19.06.2022 को ग्राम जाम थाना तहसील मोहखेड़ जिला छिंदवाड़ा में सड़क विकास प्राधिकरण के प्रबंधक विष्णु राव, ठेकेदार ओमप्रकाश कालिया, सौंसर एस.डी.ओ.पी. और एस.डी.एम. की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों के द्वारा इस दलित परिवार के साथ जाति सूचक गंदी – गंदी गाली-गलौच कर मारपीट की गई एवं प्रकरण की बिना जांच किये पीड़ित परिवार के विरूद्ध धारा 151, 107, 116 की धारा लगाकर आवेदिका के पति, पुत्र को जेल भेजा दिया गया उसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन डराया धमकाया गया कि आप कहीं भी जाकर शिकायत करोगे तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे और झूठी धारायें लगाकर जेल में सड़ा देंगे । इसके बाद पुनः पुलिस द्वारा धारा 353, 341, 427, 294 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । भीम सेना के प्रमुख शिवम पहाड़े ने जिला एवं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि एक ओर तो रविदास जी के नाम पर विकास यात्रा निकाली जा रही है वहीं दूसरी ओर समाज के लोगों के उपर लगातार अत्याचार किये जा रहे हैं । ओबीसी अध्यक्ष विपिन वर्मा ने कहा कि दलितों के साथ अन्याय अत्याचार पूरे देश एवं प्रदेश में चरम पर है, ऐसी कोई भी घटना की विस्तृत जांच कर उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर उक्त घटना के पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाकर दोषियों के विरूद्ध एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जावे, अन्यथा भीम सेना एवं ओबीसी महासभा संयुक्त रूप से जिला एवं प्रदेश में उग्र आंदोलन करेेगी । जिसकी समस्त जबावदारी शासन और प्रशासन की होगी । इस अवसर पर पीड़ित परिवार के दयाराम पहाड़े, मोहनी पहाड़े, मुकेश पहाड़े,, प्रमिता पहाड़े, शिवम पहाड़े, ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष विपिन वर्मा, गनपत यदुवंशी, मोहरू पटेल, दिनेश इवनाती, मदन बरखाने, बंटी मण्डराह, किशोर वंशकार, पप्पू मण्डराह, राकेश सनकत, किशोर पवार, अंकित राजपूत, नितिन बंशकार, लक्ष्मण बंशकार, अनीत बंशकार, बिज्जू वंशकार, संजय बाक्सर, नईम खान, राजू नागरे, परवेज खान, बंटी बंशकार, मनोेज बंशकार आदि भीम सैनिक एवं ओबीसी महासभा के लोग उपस्थित थे । सादर प्रकाशनार्थ

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *