मध्य प्रदेश-महिला सशक्तिकरण के दौर में भी महिलाओं के साथ अत्याचार…

मध्य प्रदेश के ग्वालियर
एंकर:— ग्वालियर महिला सशक्तिकरण के दौर में भी महिलाओं के साथ अत्याचार कम होने के बजाय दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जहां एक और
सामाजिक लोक लाज के भय से अधिकतर मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते वही जो पहुंचते भी है उनकी भी स्थिति बहुत बेहतर नहीं रहती मामला आज जनसुनवाई का है जहां एक महिला के साथ विवाह कर के एक युवक लगभग 7 सालों से साथ में रह रहा का महिला द्वारा बार-बार कहने के बाद भी उसने मंदिर में की हुई शादी के अलावा वैधानिक रूप से शादी करने को टालता रहा शादी में महिला व युवक एवं उसके परिवार के कुछ सदस्य ही थे साजिश करके उस युवक की बहन ने उन फोटो को भी डिलीट कर दिया केवल कुछ फोटो पीड़िता के पास बचे रह सके जो कि उसकी सच्चाई का सबूत दे रहे हैं

बाइट:— पीड़िता
V o :— महिला जब उसे बोझ लगने लगी तब उस युवक ने महिला को जहर देकर मारने का प्रयास किया जिसकी f.i.r. भी हो गई उसके बाद जब पुलिस कार्रवाई की जा रही थी तब अपने आप को फसता हुआ देखकर उस युवक ने साजिश करके मान मनोबल कर उस युवती से केस भी वापस करवा दिया कुछ समय बाद कुछ युवक ने दूसरा विवाह कर लिया और इस युवती को अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया पीड़िता को इस नए इस युवक के दूसरे विवाह की जानकारी हुई तव जनसुनवाई में आने को मजबूर हुई और उसने अपनी व्यथा पुलिस के सामने रखी
बाइट:— मृगाका डेका (एडी एस पी ग्वालियर)

ग्वालियर से विक्की शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *