मुंगावली – में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में लोगो का हुजूम दिनो दिन बढ़ता नजर आ रहा है।इस …


मुंगावली में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में लोगो का हुजूम दिनो दिन बढ़ता नजर आ रहा है। इस प्रतियोगिता में 128 टीमों ने अपनी दस्तक दी,और एक तरह से कहा जाए तो यह टूर्नामेंट मुंगावली में ऐतिहासिक बनने जा रहा है। लोकस्वास्थ यांत्रिकी मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव के बड़े पुत्र राव अर्जुन यादव जो जिले के ग्रामीण अंचल से आईआईटी पासआउट पहले छात्र के रूप में भी जाने जाते है बह इस आयोजन में सबसे सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे है और उनकी कार्यशैली ब मंथन करने की छमता लोगो को प्रभावित करती नजर आती है। इस टूर्नामेंट ने पहले सात दिनों का सफर एक सफल आयोजन के रूप में स्थापित किया, जिसमे ज्ञानालाय परिवार ने अपना सर्वस्व पब्लिक के बीच रखा और लोगो में इस ज्ञानालय की पैंठ भी दिखाई देने लगी। सातवे दिन जिले के ऐसे दो ग्राम जो राजनैतिक रसूख रखते है अमरोद और सुरेल उन्होंने भी अपने मैच खेले और विजय हासिल की। इस प्रतियोगिता में एक बात जरूर साफ दिखाई दी बो यह की ग्रामीण अंचल से आने वाले खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नही, इस आयोजन में कोमेंट्री का जिम्मा अंसार खान,के एल कुशवाह, मनोज सरवैया और विक्रम यादव संभाले हुए है और अंसार की कोमेंट्री की बात करे तो जिले के उम्दा कॉमेंटेटर के रूप में जानी जाती है और इस प्रतियोगिता में बह अपनी आवाज और बोलने की कला से सबको अपनी ओर आकर्षित करते नजर आ रहे है। अगर कहा जाए तो इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगो में शिक्षा और खेलो से जुड़ने के भाव बढ़े ये उम्मीद लेकर अर्जुन लोगो के बीच एक अलख जगा रहे है। इसके अलावा इस प्रतियोगिता के माध्यम से अर्जुन की कोशिश मुंगावली के ऐसे व्यक्तित्व को लोगो के बीच सर्वव्यापी बनाने की जिसके बो हकदार है, जी हां हम बात मुंगावली के गौरव विद्यार्थी जी की कर रहे है जिनके जीवन से जुड़ी बातो को लेकर अर्जुन निरंतर प्रयासरत भी दिखाई दे रहे है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *