“जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक और एक आईबी अधिकारी भी शामिल हैं। अब AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा की है।” “ओवैसी ने इस हमले को उरी और पुलवामा से भी अधिक निंदनीय बताया है क्योंकि इस बार आतंकियों ने सीधे आम नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा, ‘यह एक कत्लेआम है, जिसमें निर्दोष लोगों की जानें गई हैं।'” “ओवैसी ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि ‘हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की

प्रार्थना करते हैं।'” “उन्होंने सरकार से ठोस और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। कहा, ‘अब सिर्फ़ बयानबाज़ी नहीं चलेगी, आतंक के खिलाफ़ देश को एकजुट होकर कड़ा कदम उठाना होगा।'” “देश इस हमले से आहत है और हर तरफ़ से आवाज़ उठ रही है कि अब आतंक के खिलाफ़ सिर्फ़ शब्द नहीं, एक्शन चाहिए। क्या सरकार इस हमले के ज़िम्मेदारों को उनके अंजाम तक पहुंचा पाएगी? देश जवाब मांग रहा है।”