जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज धनबाद के रंधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो, विधायक श्री राज सिन्हा, तथा बाघमारा विधायक श्री शत्रुघ्न महतो ने किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और देश की सुरक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शन में भारी संख्या में आम जनता भी शामिल हुई। लोगों ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी भी की गई और लोगों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता प्रकट की। स्थानीय नागरिकों की भागीदारी ने इस प्रदर्शन को और अधिक प्रभावशाली बना दिया। प्रदर्शन के अंत में नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा हमेशा देश के जवानों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है और आतंक के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।