राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट योजना के तहत कटकमदाग प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम खपरियावां में एक महत्वपूर्ण आधारभूत विकास कार्य की शुरुआत हुई। मंगलवार को संजय वर्मा के घर से मुरारी मिश्रा (इमली पेड़) के घर तक बनने वाले पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के कर-कमलों द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गई। ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ श्री प्रसाद का स्वागत किया और इस बहुप्रतीक्षित कार्य को स्वीकृति दिलाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्रामीणों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर विधायक का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा की ग्रामीण सड़कों का निर्माण किसी भी क्षेत्र की प्रगति की पहली सीढ़ी होती है। यह केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक व आर्थिक गतिविधियों को गति देने वाला आधार भी है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक विकास की रौशनी पहुँचेगी। जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को यह आश्वासन भी दिया कि आने वाले समय में गांव की अन्य आवश्यकताओं, जलापूर्ति, विद्युत सुविधा, सामुदायिक भवन व स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक जयघोष के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र में निरंतर विकास की उम्मीदों के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।