पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़के दंगे का झारसुगुड़ा से चौंकाने वाला कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में झारसुगुड़ा पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पिता-पुत्र की हत्या के दो मुख्य आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद आरोपी झारसुगुड़ा जिले के बंधबहाल और बनाहरपाली इलाके में छिपे हुए थे।

विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस ने दोनों इलाकों में दबिश दी और 20 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ के बाद आठ को गिरफ्तार कर लिया।