आज दिनांक – 22.04.25 किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया पृथ्वी दिवस मनाते हुए विधालय प्रांगण से थाना मोड झरिया होते हुए कतरास मोड तक रैली निकाली गई । रैली पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने और धरती को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प पूरा करने हेतु किया गया । विद्यालय के कक्षा navam aur दशम छात्र-छात्रों के साथ शिक्षकगण भी रैली मे शामिल थे , पृथ्वी दिवस 2025 के मौके पर एक खास पृथ्वीकार गोला model बनाकर धरती के प्रति जागरुकता का संदेश देने की कोशिश की गई और लोगों को ध्यानाकर्षण किया गया, जलवायु परिवर्तन पर ध्यानाकर्षन किया गया और हमारी पृथ्वी खतरे में है इससे लोगो को अवगत कराया गया । जलवायु परिवर्तन के कारण धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप चरम गर्मी ,

अत्यधिक ठंढ , भयंकर तूफान, बाढ और सूखे जैसी आपदाएं देखने को मिल रही हैं। पृथ्वी जीवनदायिनी है, जो हमे वायु ,जल, मिट्टी , सूर्य का प्रकाश और अनुकूल तापमान समेत जीवन जीने के लिए तमाम जरूरी प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध कराती है , जिससे धरती का परिचालन हो रहा है।आज किसी न किसी रूप मे पृथ्वी समेत पुरे पर्यावरण का दोहन हो रहा है जिससे पृथ्वी और इसका वातावरण दूषित और असंतुलित हो रहा है । प्रचार्या डॉ. स्नेहलता ने कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य धरती के हो रहे दोहन को रोकने की कोशिश और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए लोगों को जागरूक करना है । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से।