आज दिनांक 22 अप्रैल बोकारो में सहारा पीड़ितों का मुद्दा सी पी आई (एम एल) के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य जी के मंच से सहारा पीड़ितों का मुद्दा उठाया । इस अवसर पर विश्व भारतीय जनसेवा संस्थान के महासचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने सहारा पीड़ितों का मुद्दा उठाया वस्तुस्थिति कि जानकारी देते हुए कहा कि 13 करोड़ लोगों का

पैसा फंसा हुआ है केंद्र सरकार हमलोगों के समस्या पर ध्यान नहीं देकर सहारा मैनेजमेंट को बचाने में लगी है, सहारा का मुद्दा इंडिया गठबंधन के सुदामा प्रसाद ने पार्लियामेंट में उठाया अपने अलावा पांच अन्य संसद के साथ धारणा प्रदर्शन भी किए, दीपांकर भट्टाचार्य जी को बिहार विधानसभा चुनाव में सहारा स्कैंडल को प्रमुख मुद्दा में शामिल करने को आग्रह किया।