
कर्नाटक के बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। सोमवार सुबह टिन फैक्ट्री जंक्शन के पास एक बाइक सवार कॉल सेंटर कर्मचारी पर हमले का आरोप CCTV में सामने आया है। बोस ने पहले आरोप लगाया था कि कन्नड़ में बात न करने पर उन पर हमला हुआ, लेकिन CCTV फुटेज में उन्हें हमला करते हुए देखा गया है। कर्मचारी विकास कुमार की शिकायत पर बायप्पनहल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विंग कमांडर पर BNS की धारा 108, 115(2), 304, 324 और 352 के तहत केस दर्ज है। बोस इस वक्त कोलकाता में हैं और जल्द पूछताछ के लिए बुलाए जा सकते हैं।