अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन वो अपनी पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ जयपुर पहुंचे। अंबर फोर्ट में वेंस परिवार का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ। कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस के साथ साथ सजे-धजे हाथियों ने मेहमानों का भव्य स्वागत किया।

इससे पहले वेंस ने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए, जहां उनके बच्चों ने भारतीय पारंपरिक परिधान पहना। मंदिर की भव्यता से वेंस परिवार खासा प्रभावित दिखा। बीते दिन उन्होंने सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज़ से भारतीय हस्तशिल्प भी खरीदी। बुधवार को वेंस परिवार ताजमहल का दीदार करेगा और गुरुवार सुबह भारत दौरे का समापन होगा।