बड़कागांव : एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के द्वारा बड़कागांव एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज मैती ढेंगा के सभागार भवन में कंडाबेर पंचायत के 50 प्रशिक्षित महिला के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। यह सिलाई मशीन का वितरण कंडाबर के उन महिलाओं के बीच किया गया जिन्हें जून 2024 में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के द्वारा सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया था।

सिलाई मशीन एनटीपीसी सीएसआर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कमल राम रजक एवं कंडाबेर के मुखिया दिनेश साव की उपस्थिति में वितरण किया गया। मौके पर एनटीपीसी के पदाधिकारी देवयान दत्ता,रजनीश कुमार और सतीश कुमार मौजूद थे।