राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी में आज एक भावपूर्ण और गरिमामय आयोजन के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अपने उन 127 शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में कर्तव्यपथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया।कार्यक्रम की शुरुआत विशेष महानिदेशक (APS) श्री प्रवीर रंजन द्वारा ‘वॉल ऑफ वेलोर’ पर पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद शहीदों के परिजनों ने स्मारक और पुलिस संग्रहालय का दौरा किया, जहाँ उन्हें सीआईएसएफ के वीरता की गाथा दर्शाने वाली विशेष फिल्म भी दिखाई गई।सीआईएसएफ की बैंड टीम द्वारा मार्मिक बैंड प्रस्तुति और शहीदों के नामों का स्मरण कर पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया गया।दोपहर के सत्र में,

महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी की अध्यक्षता में सीआईएसएफ मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ उन्होंने शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया और बल के अदम्य साहस, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को नमन किया।इस आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि सीआईएसएफ सिर्फ एक बल नहीं, बल्कि एक परिवार है, जो न केवल देश की रक्षा करता है, बल्कि अपने हर सदस्य के त्याग को अमर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।