भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेश कुमार ने प्रसिद्ध शिद्धपीठ रजरप्पा में माँ छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना विधिवत मंत्रोचार के बीच किया।इसके उपरांत रजरप्पा सीसीएल ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की इस महान धरती पर मुझे सभी से मिलने और उनका अभिवादन करने का अवसर मिला है।मैंने वालेंटियरस से बातचीत की,जिसके दौरान मुझे एहसास हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को निर्वाचक बनना चाहिए।चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और सदैव खड़ा रहेगा।सीसीएल गेस्ट हाउस स्थित सभागार में वालेंटियर के साथ एक्सपेरिएंस शेयर कार्यक्रम के मुख्य चुनाव आयुक्त ने विगत के चुनावों में भाग लेने वाले वालेंटियर से एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम को संबोधित किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड के.रवि कुमार,उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार एसडीओ अनुराग तिवारी, वालेंटियर के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय,अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा