राणा सांगा जयंती के मौके पर आज करणी सेना आगरा में कर रही है ‘रक्त स्वाभिमान रैली’। प्रशासन ने रैली की इजाज़त तो दी है, लेकिन साफ कहा है – कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं। 26 मार्च को करणी सेना द्वारा सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर में किए गए हंगामे के बाद… पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

शहर से लेकर गढ़ी रामी गांव तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं, और आगरा को बना दिया गया है पुलिस छावनी। सवाल यही है – क्या आज की रैली शांति से निकलेगी? या फिर दोहराया जाएगा वही बवाल?