किच्छा राजू सहगल की रिपोर्ट नुमाइश मेला बना जनता के लिए आकर्षण का केंद्र शाम ढलते ही सैकड़ों लोगों की आवाजाही होजाती है शुरू उधम सिंह नगर के किच्छा में लगा किच्छा महोत्सव नुमाइश मेला आम जनता एवं बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। किच्छा के इंदिरा गांधी खेल मैदान में नुमाइश मेले में लगे बच्चों के झूले छोटे-छोटे बच्चों को खासे पसंद आ रहे हैं। नुमाइश मेले में तमाम प्रकार के झूले, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन, मिकी माउस, गोल झूला , हवाई झूला, कोलंबस झूला, ब्रेक डांस को क्षेत्रीय जनता खासा पसंद कर रही है। शाम ढलते ही सैकड़ों लोगों की आवाजाही इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगे मेले में शुरू हो जाती है। मेले में रेडीमेड कपड़ों के अलावा महिलाओं के साज श्रंगार , घरेलू सामान, क्रोकरी सहित खाने पीने की भी तमाम स्टाल लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से नुमाइश मेले में तमाम स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेले के ठेकेदार मैनेजर बबलू अहमद ने आम जनता से मेले में पहुंचकर मेले का आनंद उठाने की अपील की । उन्होंने कहा कि मेले में कम दामों पर बच्चों के लिए झूले की व्यवस्था की गई है तथा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं।
Posted inLatest News