नियमितीकरण सहित शासकीय कर्मचारियों के समान सुविधाएं दिए जाने की मांग कर रहे अतिथि विद्वानों द्वारा लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है अतिथि विद्वानों ने आज प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए बैलगाड़ी यात्रा निकाली । यात्रा की खास बात यह है कि बैलगाड़ी में बैलों की जगह अतिथि विद्वान खुद लगे नजर आए अतिथि विद्वानों ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे से एमएलबी रोड मानस भवन होते हुए यह बैलगाड़ी यात्रा निकाली जो कि फूलबाग पर ही समाप्त हुई जहां अतिथि विद्वानों ने सरकार पर उनसे वादाखिलाफी का आरोप लगाया अतिथि विद्वानों का कहना है कि प्रदेश सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है और वर्ष 2019 में जो उनसे वादा किया गया था उस वादे को पूरा नहीं किया जा रहा है एक समय खुद सिंधिया ने कहा था कि मैं अतिथि विद्वानों के लिए सड़क पर उतर जाऊंगा बाद में सरकार बदली और बीजेपी की सरकार भी आ गई लेकिन भाजपा नेताओं के बोल बदल गए और अब उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
Posted inMadhya Pradesh