आज की एक ऐसी खबर, जो दिल को सुकून देती है… और एक अनोखी मिसाल कायम करती है इंसानियत और भाईचारे की। जब देश में कहीं सांप्रदायिकता की आग भड़काई जाती है, वहीं मुजफ्फरनगर में एक हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की शादी में ऐसा तोहफा दिया, जिसने सबका दिल जीत लिया।जनपद मुजफ्फरनगर के एक बैंक्वेट हॉल में जब दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर विदा हुए… तो हर कोई देखता ही रह गया। दरअसल, राहुल ठाकुर, जो कि थाना चरथावल के गांव बिरालसी के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी मुंह बोली बहन की बेटी की शादी में भात की रस्म निभाते हुए पैसे, कपड़े और तोहफों के साथ-साथ एक अनोखा तोहफा भी दिया — हेलीकॉप्टर से विदाई का।

दुल्हन आसमा, जो कि गांव छपार की रहने वाली हैं, और दूल्हा मोहम्मद शादाब, मेरठ के रहने वाले हैं — दोनों की शादी में परिवारों के बीच धर्म नहीं, रिश्ता बोला। इस शादी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रिश्ते धर्म से नहीं, दिल से बनते हैं। राहुल ठाकुर और आसमा के परिवार ने मिलकर जो मिसाल पेश की है, वो आज पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर रही है कि अगर हम चाहें, तो नफरत की दीवारें ढह सकती हैं।हम आशा करते हैं कि ऐसे उदाहरण आगे भी सामने आते रहें… और हमारा समाज इसी तरह प्रेम, सौहार्द और इंसानियत के रास्ते पर चलता रहे।