
धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ तेज़ रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात कंटेनर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला। इस भयानक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जिसके चलते गुस्साई भीड़ ने नेशनल हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिलाएं प्रतापपुर गांव (निमियाघाट थाना क्षेत्र) की रहने वाली थीं। युवक की पहचान लालू तुरी के रूप में हुई है, जो अपनी मां और मौसी को लेकर तोपचांची हटिया में शादी की खरीदारी करने आया था। सुभाष चौक के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालू तुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही तोपचांची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश में जुट गई है।