
सुप्रीम कोर्ट द्वारा 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द किए जाने के बाद राज्यभर में बवाल मचा हुआ है। बुधवार को इस फैसले के विरोध में नौकरी से निकाले गए सैकड़ों शिक्षकों ने आसनसोल के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर (DI) कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। आसनसोल के शनि मंदिर से गोराई रोड होते हुए सुकांतो मैदान तक मार्च करते हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की—“सरकार जवाब दो!”, “न्याय चाहिए, नौकरी चाहिए!”प्रदर्शन के दौरान कई शिक्षकों की आंखों में आंसू थे और कुछ बेहोश भी हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।शिक्षक नियुक्ति में कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण सुप्रीम कोर्ट ने यह बड़ा कदम उठाया है। अदालत का मानना है कि नियुक्ति प्रक्रिया में मेरिट और पारदर्शिता का अभाव था