उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कस्बा सैदनगली में किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब दूध दही पनीर जैसी चीजों पर भी एमएससी की जरूरत ह देश की जनता एमएसपी को अब जान चुकी है हम लोग बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं आज सम्भल में भी किसानों की महापंचायत है खतौली विधान सभा पर हो रहे उपचुनाव पर बोले राकेश टिकैत कहा कि जब जब विपक्ष कमजोर हुआ है तब तक तानाशाह का जन्म होता है अगर एक सीट खतौली की जीत भी गए तो प्रदेश में सरकार इन्हीं की है राकेश टिकैत ने इशारों ही इशारों में आज विपक्ष को आड़े हाथों लिया कहा लोकसभा का चुनाव भले ही नजदीक हो लेकिन विपक्ष कहीं दिखाई नहीं दे रहा है किसानों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी प्रदेश में फैल रहे डेंगू पर बोले राकेश टिकैत सरकार को छिड़काव कराना चाहिये सामाजिक स्तर पर काम होना चाहिये जिसका जन्म दिन हो उसको एक पेड़ लगाना चाहिये
Posted inuttarpradesh