
दिनांक 04 अप्रैल 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटाड़ चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक को, जो बिना नंबर प्लेट के थी, पुलिस ने रोका। जांच के दौरान पता चला कि बाइक चोरी की है। बाइक चला रहे युवक की पहचान सुजीत कुमार महतो (उम्र 35 वर्ष), निवासी साधोबाद थाना क्षेत्र, बरवाअड्डा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया। इससे पहले भी तोपचांची पुलिस ने पांच चोरी की बाइकें बरामद की थीं। जबकि कार्रवाई में नौ और बाइकें बरामद की गई हैं। इस प्रकार, अब तक कुल 14 चोरी की बाइकें बरामद की जा चुकी हैं। तोपचांची पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।