खबर कैमूर से है जहां भभुआ चैनपुर मुख्य पथ सारंगपुर मोड पर आए दिन हो रहे लगातार सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगों की जान चली गई है, वहीं स्पीड ब्रेकर बनाने के ग्रामीणों की मांग को लेकर भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने जिला अधिकारी कैमूर को आवेदन देकर तत्काल सारंगपुर मोड के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग किए हैं. जिसपर जानकारी देते हुए जिप सदस्य विकास सिंह ने कहा कि भभुआ चैनपुर मुख्य पथ में सारंगपुर मोड के पास इन दिनों लगातार ही सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिस कारण अब तक दर्जनों लोगों की जान चली गई है, मैं उस क्षेत्र का जिप सदस्य हूं जिसको लेकर ग्रामीण लगातार मुझसे सारंगपुर मोड के पास स्पीड

ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि भभुआ चैनपुर मुख्य पथ से होते हुए लोग उत्तर प्रदेश और मां मुंडेश्वरी के दर्शन के लिए वाहनों से जाते हैं, जहां तीखा मोड होने के कारण वहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं होते आ रही हैंजिसको देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर मैने आज जिलाधिकारी कैमूर को आवेदन दिया है, और सारंगपुर मोड के पास तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए मांग किया है, ताकि लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से लोगों की जान बचाई जा सके।