आज “लुण्ड्रा क्षेत्र” ( ग्राम-केपी) में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं वहां के ग्रामीणों के द्वारा सड़क व पानी के लिए बस्ती में ही धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। ग्राम वासियों का कहना है, कि 50 साल से यहां रह रहे लोग सड़क और पानी के लिए वंचित हैं बस्ती में लगभग 50 घर हैं और 300 लोगों की जनसंख्या है और यहां एक ही “बोरिंग” है, जो खराब पड़ा हुआ है एवं रोड़ नहीं होने के कारण (1 किलोमीटर) जब पैदल जाते हैं तब जाकर पक्की सड़क मिलता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया इसी परेशानी को लेकर कलेक्टर, विधायक, सरपंच और मुख्यमंत्री जी तक को ज्ञापन दे चुके है , लेकिन इसपे आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब कोई “बुजुर्ग सिरियस” हो जाता है या कोई “डिलीवरी महिला” को अस्पताल ले जाना पड़ता है तो इन्हें खटिया से ले जाना पड़ता है यहां ग्रामीणों का कहना है चुनाव के समय नेता लोग वोट मांगने आते हैं। लेकिन चुनाव के बाद कोई हाल खबर लेने तक नहीं आता कि पानी और सड़क के बिना आप लोग कैसे रह रहे हैं जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने बस्ती में ही धरना कर विरोध जताया है और अगर जल्द मांग पूरा नहीं होता है तो ग्रामीणों के द्वारा विधायक जी के आवाज के सामने ही जाकर धरना दिया जाएगा।।
Posted inMadhya Pradesh