लोकेशन सोनो सोनो संवाददाता कुंदन कुमार 8709209890 डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान कार्यक्रम के एक दिवसीय कैंप का हुआ आयोजन सोनो प्रखंड क्षेत्र में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खपरिया के द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया के प्रांगण में ग्रामीण बैंक की टीम के साथ जीविका की टीम ने लोगों को बैंकिंग लेनदेन संबंधित कई जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराई। बैंक के शाखा प्रबंधक निर्मल सोरेन ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों का बैंकों से जुड़ना उनके भविष्य के विकास के लिए जरूरी है, सरकार द्वारा ग्रामीणों ,किसानों को कई प्रकार की सुविधाएं बैंकों के माध्यम से दी जाती है, जिसकी जानकारी होना जरूरी है। बैंकों में खाता संचालन करने से लोगों को अन्य सुविधाएं भी स्वतः प्राप्त हो जाती है। उप शाखा प्रबंधक गौरव कुमार ने भी बताया कि केसीसी ऋण सहित अन्य सुविधाएं बैंकों द्वारा प्रतिवर्ष ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही, जिससे दर्जनों से अधिक किसान लाभान्वित हो चुके हैं। शाखा प्रबंधक ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जो भी ऋण धारी है जल्द से जल्द व ऋण चुका दे जीविका प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ने जीविका दीदियों का बैंकों में खाता प्रारंभ करने की वकालत करते हुए डिजिटल लेनदेन के महत्व की जानकारियां दी, साथ ही बताया कि जीविका के सदस्यों के रूप में कार्यरत महिलाएं लेनदेन के लिए व्यक्तिगत खाता का प्रयोग करें जो भविष्य निर्माण में सहायक है। डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में जीविका सदस्यों के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
Posted inBihar