क्या आप जानते हैं कि फोटोज और वीडियो के जरिए एक नया खतरनाक स्कैम हो रहा है? हैकर्स इन फाइल्स के जरिए आपके फोन में वायरस डाल सकते हैं और आपकी बैंक डिटेल्स चुरा सकते हैं।यह स्कैम “Steganography” के नाम से जाना जाता है, जहां हैकर्स WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स के जरिए आपको फोटोज या वीडियो भेजते

हैं। इन फाइल्स को डाउनलोड करते ही वायरस आपके फोन में घुस जाता है। अनजान नंबर से आए फोटो या वीडियो को डाउनलोड न करें। ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर ऑटोमैटिक डाउनलोडिंग को बंद कर दें। किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें कि वह सुरक्षित है। सतर्क रहें और इस स्कैम से बचें!