
RJ महवश और युजवेंद्र चहल कई महीनों से अपने डेटिंग रूमर्स की वजह से सुर्खियों में हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 मैच के दौरान महवश को पंजाब के मुल्लांपुर में न्यू पीसीए स्टेडियम में देखा गया। वह युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स के लिए चीयर करती नजर आईं और स्टेडियम में मौजूद कैमरा पर्सन का भी पूरा फोकस उनके रिएक्शन पर ही था। स्टेडियम से अब महवश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।