
अमेरिका और चीन टैरिफ को लेकर अब आमने-सामने आ गए हैं। अमेरिका ने मंगलवार को चीन पर अब कुल 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। चीन पर नया अमेरिकी टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होगा। व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले अतिरिक्त 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अमेरिकी धमकी पर चीन ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका टैरिफ युद्ध या व्यापार युद्ध छेड़ने पर आमादा है तो चीन आखिर तक लड़ने के लिए तैयार है। कुछ घंटे पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी कहा था कि चीनी अर्थव्यवस्था एक समुद्र है, तालाब नहीं। तूफान तालाब को पलट सकता है, लेकिन समुद्र को कभी नहीं।