डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार तड़के एक नाइटक्लब की छत गिरने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना जेट सेट नाइटक्लब में हुई, जहां कई लोग एक कॉन्सर्ट का हिस्सा थे। मलबे में फंसे हुए लोगों की तलाश जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि कई लोग अभी भी जिंदा हो सकते हैं। इस हादसे में मेरेंग्यू गायक रबी पेरेज भी घायल हो गए, जो उस समय नाइटक्लब में परफॉर्म कर रहे थे। उनके मैनेजर एनरिक पॉलिनो ने बताया कि हादसा कॉन्सर्ट के लगभग एक घंटे बाद हुआ और इसे उन्होंने शुरू में भूकंप समझा।

इस घटना में ग्रुप के सैक्सोफोनिस्ट की मौत हो गई। डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और बताया कि सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद में जुटी हैं। उन्होंने दुर्घटनास्थल पर जाकर पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की। हालांकि, नाइटक्लब की छत गिरने के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।