मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्री राम जन्म उत्सव पर मनाए जाने वाले त्योहार रामनवमी केरेडारी प्रखंड में शांति सौहार्द के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान सभी सौहार्द पूर्ण वातावरण देखी गई!इस अवसर केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी विवेक कुमार, पगार ओपी प्रभारी बिक्की ठाकुर, सिकरी ओपी प्रभारी सुनील सिंह पूरे दल बल के साथ मेला और जुलूस को शांति पूर्ण से संपन्न कराने में जुटे रहे। वहीं बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी भी केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर मेल और जुलूस में शामिल राम भक्तों का उत्साहवर्धन किया। रामनवमी के उपलक्ष्य में 6 अप्रैल को केरेडारी बांग्लाटांड गरी कलां पचड़ा हरदिया बांध पतरा खुर्द बसरिया बजार टांड़ पेटो बुंडू में भव्य मेला का आयोजन किया गया। केरेडारी बांग्लाटांड के मेला में केरेडारी खपिया घुटू सलगा जोको कराली कोदवे के लोग माहवारी झंडे के साथ पहुंच कर झंडे का मिलान कराया। वहीं बसरिया बजार टांड़ के मेला में बेंगवरी बसरिया तरहेसा पांडु हेवई समेत अन्य जगहों से लोगो महावीरी झंडे व शोभा यात्र के साथ पहुंचे जहां पारम्परिक शस्त्रों से अपने कला कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी एकता का परिचय दिया। वहीं पतरा खुर्द के हरदिया बांध के मेला में पतरा खुर्द गरी

खुर्द कंडाबेर समेत अन्य जगहों से लोग माहवारी झंडे व शोभा यात्र के साथ पहुंचे जहां भव्य मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल लोगों ने लाठी तलवार भाला गड़ासा भांज कर अपने कला का प्रदर्शन किया। वहीं बुंडू पाताल में भी शोभा यात्र और मेला का आयोजन किया गया। वहीं बरियातू पंचायत अंतर्गत देवरिया खुर्द में 7 अप्रैल को मेला का आयोजन किया गया जिसमें बरियातू, गुरगुटिया, देवरिया खुर्द व बड़कागांव प्रखंड के सोनबरसा समेत अन्य जगहों से रामभक्त महावीरी झंडे का मिलान कर भव्य मेला का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं केरेडारी के बांग्लाटांड में आयोजित मेला में केरेडारी जोको कराली सलगा खपिया से लोगो महावीरी झंडे के साथ एक से बढ़कर एक शोभा यात्र के साथ पहुंचे थे। उक्त शोभा यात्र में अनुशासन प्रिय और बेहतर शोभा यात्र निकलने वाले अखाड़ों को पूजा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें पंचायत मुखिया सोनिया देवी, पूजा समिति अध्यक्ष अरुण यादव, उप प्रमुख अमेरिका महतो, जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी बालेश्वर कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, समाजसेवी बैद्यनाथ महतो, भाजपा नेता नरेश कुमार, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, कराली मुखिया अशोक राम, सलगा मुखिया पार्वती देवी, कासिम अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।