सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के कार्यकर्ता लखनऊ के 1090 चौराहे पर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें आज इको गार्डन भेज दिया। प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे हैं कि सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। यह मामला अब राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से तूल पकड़ चुका है।