फिलीपींस प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है। ‘रिंग ऑफ फायर’ में होने की वजह से फिलीपींस भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए बेहद संवेदनशील है।फिलीपींस के एक द्वीप में मंगलवार को ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। ज्वालामुखी में विस्फोट को बाद उसकी राख चार किलोमीटर तक आसमान में फैल गई जिसके कारण कई गांवों में स्कूल बंद कराने पड़े।फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप निगरानी संस्थान ने बताया कि नेग्रोस द्वीप में ज्वालामुखी माउंट कनलाओन में सुबह हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद कई गांवों तक इसकी राख

फैल गई है। नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन में आखिरी बार विस्फोट बीते साल दिसंबर में हुआ था जिसके बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा गया था।फिलीपींस में 24 सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें से कनलाओन भी एक है। यहां अक्सर ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप गतिविधियां देखने को मिलती हैं जो स्थानीय निवासियों के लिए बड़ा खतरा है। कनलाओन सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।