सोमवार को व्यवहार न्यायालय के सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद उपाध्याय उर्फ मेंनी बाबू के निधन पर सचिव दीपक ओझा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।वरिष्ठ अधिवक्ता और विद्वान जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय उर्फ मेंनी बाबू का निधन उनके आवास पर करीब कल रविवार को 2.30 बजे दोपहर को हो गया। वे बार के रिटायर्ड अधिवक्ता थे। दिवंगत मेनी बाबू ने 62 वर्ष पहले जिला बार एसोसिएशन से जुड़े और अपनी प्रैक्टिस की शुरुआत की।उनके निधन पर जिला बार एसोसिएशन ने दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान न्यायालय का सभी कार्य स्थगित रहा। मौके पर सचिव दीपक ओझा ने दिवंगत मेनी बाबु के बारे में

बताया कि वह बहुत ही नेक दिल इंसान थे उनका व्यवहार सभी के प्रति काफी सरल था और वह बहुत ही सफल अधिवक्ता थे।श्रद्धांजलि सभा के मौके पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन, रंजन बोस, निरंजन घोष, उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह, सिद्धार्थ शंकर, निरंजन कुमार मिश्रा, अजीत रविदास, सुजीत दस, अनूप कुमार ओझा, राजीव यादव, अमरनाथ पांडे, आनंद किशोर ओझा, राहुल व्यास, मो अब्बास अली, मर्सि जॉय लकड़ा, चांदनी तिवारी, राहुल सरकार, टुनटुन पंडित, स्वराज सिंह, अजय कुमार सौरव, तपन बैनर्जी, सुजीत कुमार बापी पांडा आदि मौजूद थे।