उत्तर प्रदेश के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में एक बियर फैक्ट्री में आज बड़ा हादसा हुआ। यहां के बॉयलर में तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास का इलाका थर्रा गया। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि बॉयलर का हिस्सा करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरा।धमाके के बाद आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।

फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं।घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत का इलाज किया जा रहा है।घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।