आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल आज अपने विधानसभा क्षेत्र रानीगंज के एगारा ग्राम पंहुची। यहां उन्होंने रामनवमी की पूजा में शिरकत की, इसके साथ भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया और सभी का मुंह मीठा करवाया। रामनवमी के अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा खिचड़ी का आयोजन किया गया था विधायक ने इसमें भी सारी महिलाओं का हाथ बटाया इसमौके पर विधायक ने कहा कि आज रामनवमी के शुभ अवसर पर वह यहां पर आई हैं और पूजा में शिरकत कर रही हैं उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा के हिंदू हिंदू भाई-भाई के नारे पर सवाल उठा रहे हैं उनको वह यह कहना चाहती हैं कि हर एक हिंदू आपस में भाई है खासकर आज के समय जब हिंदुओं पर अत्याचार काफी बढ़ गया है उन्होंने कहा कि हम सब ने देखा कि बांग्लादेश में क्या हुआ बंगाल में इसकी पुनरावृत्ति ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए हर एक हिंदू को एकत्रित होने की आवश्यकता है और यही काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया। पश्चिम बंगाल के लोग यह सब कुछ देख रहे हैं उन्होंने कहा कि बंगाल में 26000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द हो गई इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा और वामपंथियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कहां की अगर कोई इस तरह की बात करेगा तो उसका क्या जवाब दिया जा सकता है उन्होंने कहा कि टीएमसी के जमाने में हर एक परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने नेताओं को बचाने की कोशिश कर रही हैं जिनको शिक्षकों ने नौकरी के लिए रिश्वत दिया था उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है उसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेल जाना होगा। वही इस बारे में आसनसोल जिला संगठन के महासचिव अभिक कुमार मंडल ने बताया कि आज आसनसोल दक्षिण के विधायक उनके क्षेत्र में आई थी उन्होंने यहां पर मंदिर में काफी समय बिताया मंदिर में क्या-क्या जरूरी है उसके बारे में जानकारी हासिल की उन्होंने यहां पर प्रसाद भी ग्रहण किया इसके उपरांत वह एक और मंदिर गई जहां मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है निर्माण के लिए उन्होंने कुछ सहायता राशि प्रदान की इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में एक पार्टी कार्यालय में आज भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर झंडा फहराया, इसी को देखते उन्होंने कार्यक्रम किया