बोकारो जिले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ स्थित केएस इस्पात फैक्ट्री में लोहा गलाने के दौरान अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें क्रेन ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में हाई टेम्परेचर फर्नेस में लोहा पिघलाया जा रहा था। इसी दौरान फर्नेस के पास अचानक धमाका हो गया। क्रेन ऑपरेटर, जो कि उसी समय क्रेन चला रहा था, धमाके की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 👷♂️ मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वह फैक्ट्री में कई वर्षों से काम कर रहा था। 🚨 हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। घटना

की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच शुरू कर दी गई है। 👁️🗨️ स्थानीय कर्मचारियों का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है। “ना तो सही से सेफ्टी किट दी जाती है और ना ही इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम काम करता है। ये मौत लापरवाही की देन है!” ⚖️ अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई कार्रवाई होगी? या यह हादसा भी बाकी घटनाओं की तरह फाइलों में दब कर रह जाएगा?