शहर के छोटी अलिगंज स्थित चैती दुर्गा पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में आज सप्तमी पूजन दिवस पर श्री श्री वासंती दुर्गा पूजा समिति के भव्य परिसर से कलशयात्रा निकाली गई जिसमें कुमारी कन्याओं के साथ पूजा समिति व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कलशयात्रा प्रातः साढ़े आठ बजे उक्त पूजन स्थल से कालीभषाण पोखर तक निकाली गई जहां कन्याओं के कलश में

पारंपरिक विधि विधान के साथ जल भरा गया। पुनः कलशयात्रा वापस चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुंची । कलशयात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर ए एस आई रामसूरत सिंह के निर्देश पर यातायात व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आरक्षी साथ साथ चलते दिखे ।