रामनवमी शोभायात्रा के मद्देनजर नगर थाना में अखाड़ा कमिटी की बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज, एस आई विनोद सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे। रामनवमी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी व एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बैठक में सभी से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। अखाड़ा के सभी सदस्यों व कमेटी के सदस्यों को कहा गया

कि सभी को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है ।डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी भड़काऊ या आपत्तिजनक गीत नहीं बजाया जाएगा। जुलूस में बजाए जाने वाले गानों की सूची पहले से थाने में जमा करनी होगी। ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद अखाड़ा कमेटी द्वारा प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और शांति बनाए रखने की अपील की।