अलीगढ़ प्रेम अग्रवाल की रिपोर्ट ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ पहले दिन रमन हॉउस और टैगोर हाउस के बीच रहा मुकाबला अलीगढ ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा 2022 का आज शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, आर.ए.एफ. 104 बटालियन के कमान्डेंट अजय कुमार शर्मा, विधान परिषद् के सदस्य डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल जलाकर किय।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए खेलों को उतना ही महत्व देना चाहिए जितना शैक्षिक गतिविधियों को देते हैं। ।विद्यालय की प्रबंधिका महेंद्री सिंह ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की. कार्यक्रम में यतेन्द्र मोहन झा, डॉ. रक्षपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पाल सिंह, अर्चना फौजदार, शालिनी चौहान, श्रीमती महेंद्री सिंह, भाजपा युवा मौर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र सिंह ढाका, सुधा सिंह, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, मेधा चौहान, संतोष शर्मा, प्रदीप चौधरी, ज्योति भारद्वाज, पारुल गौतम, अभिषेक उपाध्याय, नीतू धनगड, शालिनी रानी, हम्बीर सिंह, अभय चौधरी, दीक्षा गौड़, नीतूदास गुप्ता, कनक, आनंद पाठक, अलका सिंह, दीपा अधिकारी आदि मौजूद रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।विद्यालय की छात्रों ने राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत करके अतिथियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। छात्रों के अनुरोध पर मंत्री संदीप सिंह ने बालिकाओं के साथ फोटोग्राफी भी करवाई
Posted inuttarpradesh