झरिया विधानसभा के लोगों को पानी समस्या से बहुत हद तक राहत दिलाने को लेकर झरिया विधायक रागिनी सिंह की बड़ी बेटी शताक्षी उर्फ साक्षी सिंह ने माडा के पदाधिकारियों के साथ झरिया बिहार बिल्डिंग कार्यालय में एक अहम बैठक की. बैठक में माडा के जेई, पदाधिकारी ओर गणमान्य लोग उपस्थित थे। शताक्षी उर्फ साक्षी सिंह ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए पीने के पानी की समस्या को लेकर माडा पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. गर्मियों में झरिया विधानसभा क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विचार विमर्श किया. जहां माडा का

कनेशन नहीं हैं वहां के लोगों को टैंकर के माध्यम से फिलहाल पानी पहुंचाया जाएगा.साथ ही हमारा प्रयास हैं कि जल्द से जल्द माडा कनेक्शन लोगो तक पहुंचे और लोगों पानी की समस्या से राहत मिले. जिस क्षेत्र में लीकेज की समस्या है उसे भी माडा के पदाधिकारियों अवगत कराया गया है उसे तत्काल मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल किया जाए. जिससे झरिया विधानसभा क्षेत्रों इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से नहीं झेलना पड़े। नयन मोदक