भारत की 7 सबसे महंगी ट्रेन जिसका किराया और सर्विस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। 7 स्टार होटल से भी बेहतरीन सुविधाएं मिलती है इन ट्रेन में:-
No.7. Heritage on wheels – राजस्थान के रेतीले रास्तों पर चलने वाली हेरिटेज ऑन व्हील्स सिर्फ एक ट्रेन नहीं बल्कि चलता फिरता किला है यह ट्रेन खास तौर पर शेखावाटी रीजन के लिए डिजाइन किया गया है। और बीकानेर से शेखावाटी होते हुए जयपुर तक जाती है। इस ट्रेन का किराया लगभग ₹80000 प्रति व्यक्ति है। और इसमें शानदार रॉयल केबिन, ट्रेडीशनल थली वाला डाइनिंग हॉल राजस्थानी थीम्स और हर स्टेशन पर कल्चरल वेलकम जैसी सुविधाएं दी जाती है। जैसे ही ट्रेन चलती है लगता है जैसे किसी रजवाड़े की बारात रवाना हो रही हो।

No.6. The fairy Queen- दुनिया की सबसे पुरानी स्टीम इंजन वाली चलती ट्रेन थे फेयरी क्वीन है जो दिल्ली से अलवर तक चलती है। स्क्रीन का किराया करीब 75 000 तक होते हैं और इसमें केवल दो डीलक्स कैरेज होते हैं यानी सफर बेहद एक्सक्लूसिव होता है। ट्रेन की खासियत है इसका विंटेज लुक और स्टीम इंजन का थ्रिल जो आज के फास्ट लाइफ में किसी टाइम ट्रैवल जैसा महसूस होता है। अंदर से इस ट्रेन को मिनी म्यूजियम की तरह सजाया गया है।

No.5. Royal Rajasthan on wheels- इसका सिर्फ नाम ही सुनकर के पता चल जाता है कि यह एक लग्जरी ट्रैवल ट्रेन है यह ट्रेन जयपुर जोधपुर उदयपुर चित्तौड़गढ़ खजुराहो और वाराणसी जैसे शाही शहरों की सैर कराती है। और इसका किराया सीधे 550000 प्रति व्यक्ति है। इस ट्रेन में स्पा , बार , फाइव स्टार डाइनिंग और लग्जरी स्वीट्स जैसी फैसेलिटीज मिलती है। ट्रेन के अंदर की सजावट किसी रॉयल महल से काम नहीं लगती। सफर के हर स्टॉप पर लोकल कल्चर और रॉयल वेलकम यात्रियों को और भी स्पेशल फील कराता है।

No.4. Palace on wheels- पैलेस ओं व्हील्स भारत की सबसे आईकॉनिक और लग्जरी ट्रेन मानी जाती है यह ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर के जयपुर उदयपुर जैसलमेर जोधपुर और आगरा तक जाती है इसका किराया 6 लख रुपए तक पहुंचता है लेकिन इसके बदले में जो एक्सपीरियंस मिलता है वह लाइफटाइम मेमोरी बन जाता है ट्रेन के हर कोच को किसी न किसी रियासत के नाम पर सजाया गया है और अंदर का माहौल एकदम राजसी बिस्तर से लेकर बाथरूम तक रॉयल टच। इसकी डाइनिंग कर में वेटर महाराजा स्टाइल में यूनिफॉर्म पहन कर सर्व करते हैं।

No.3. The Deccan Odyssey – महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई द डेक्कन ओडिसी आपको मुंबई से गोवा औरंगाबाद अजंता एलोरा से लेकर नासिक तक की सैर कराती है। एक सप्ताह की इस यात्रा का किराया करीब साढ़े 6 लाख रुपए तक जाता है ट्रेन में फाइव स्टार होटल जैसी फैसेलिटीज है जिसमें जिम, स्पा, मिनी बार, ऑन बोर्ड डॉक्टर और कॉन्फ्रेंस हॉल तक शामिल है यह ट्रेन बिजनेस क्लास लोगों के लिए एक वर्कस्टेशन का एक्सपीरियंस देता है।

No.2. The Golden chariot- दक्षिण भारत की रॉयल ट्रेन द गोल्डन चेरियट बेंगलुरु से शुरू होकर हंपी मैसूर गोवा और बेलदारी जैसे ऐतिहासिक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाती है इस ट्रेन में एक हफ्ते के सफर का किराया 6 लाख 80000 रुपए तक हो सकता है इसका हर कोच कर्नाटक तक सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है ट्रेन के अंदर का इंटीरियर एकदम हेरिटेज स्टाइल में बनाया गया है और फूड मेनू से लेकर सर्विस तक सब कुछ रॉयल टच में डूबा हुआ रहता है।

No.1. Maharaja express- भारत की सबसे महंगी सबसे लग्जरी और सबसे फेमस ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है इसे एशिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी जाता ट्रेन कहा जाता है इस ट्रेन की कुछ जर्नीज का किराया 16 लख रुपए तक पहुंचता है इसके रूट में दिल्ली आगरा जयपुर वाराणसी और खजुराहो जैसे हेरिटेज शहर शामिल है इसमें प्रेसिडेंशियल स्वीट्स, वाइन काउंटर्स लाइब्रेरी, ऑब्जरवेशन लाउन और सिल्वर कटलरी डाइनिंग जैसी फैसेलिटीज दी जाती है यह ट्रेन सच में चलता फिरता 7 स्टार होटल है। जिसमें सफर करना एक सपना की तरह है।