प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की भेंट नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस, म्यांमार के सैन्य जुंटा नेता मिन आंग ह्लाइंग और अन्य नेताओं से होगी।बैंकॉक पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी शुक्रवार को थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न और रानी सुथिदा से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनावात्रा वाट फो मंदिर का दौरा करेंगे, जो थाईलैंड के छह प्रमुख मंदिरों में से एक है और जहां लेटे हुए बुद्ध की विशाल प्रतिमा स्थित है।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां समूह द्वारा ‘बैंकॉक विजन 2030’ को स्वीकार किए जाने की संभावना है। इस विजन का उद्देश्य बिम्सटेक सहयोग के लिए स्पष्ट दिशा और लक्ष्य निर्धारित करना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए सहयोग बढ़ाना है। बिम्सटेक (BIMSTEC), Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation, दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के सात देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल हैं। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इस क्षेत्रीय समूह के आर्थिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक नई दिशा मिल सकती है। इस यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे।