भिंड. दंदरौआ धाम में उमड़ा जनसैलाब। एक महिला की भीड़ में दबने से हुई मौत भिंड जिले के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय कथा के दूसरे दिन दिव्य दरबार बागेश्वर महाराज ने लगाया, महाराज ने भक्तों के भूत एवं भविष्य को बताते हुए उनकी पीड़ा भी सुनी। ,,,,,,,,,, बागेश्वर महाराज की कथा को सुनने के लिए राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया, भिंड विधायक संजीव सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और कथा का श्रवण किया वही कार्यक्र्म की तयारियो की पोल उस समय खुल गई जब जायदा भीड़ होने से एक महिला की जान चली गई वही इस घटना पर देर शाम पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता में महिला की मौत पर खंडन करते हुए कहा की महिला की मौत भीड़ अधिक होने से महिला का सीढ़ियों पर गिरने और दम घुटने के कारण हुई हे किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं हुई हे इस दौरान धीरेन्द्र शस्त्री ने देर शाम पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने दंदरौआ धाम में भक्तों का ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा और महिला की मौत पर खंडन करते हुए कहा की महिला की मौत भीड़ अधिक होने से सीढ़ियों पर गिरने और दम घुटने के कारण हुई हे किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं हुई देर शाम सोशल मीडिया पर पुलिस ने भी कुछ इसी प्रकार का प्रेस नोट जारी किया। वही बागेश्वर धाम महाराज ने भिंड को संतों व् भक्तों का क्षेत्र है बताया
Posted inMadhya Pradesh