एक आम सा मामला, जब इंडियन ऑयल का टैंकर जालंधर से झांसी (उत्तर प्रदेश) के लिए निकला। कागजों में गैस का माल था, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।सोनभद्र पुलिस ने टैंकर को रोका और चेक किया, तो अंदर से गैस नहीं, बल्कि 900 पेटी शराब बरामद हुई। यह शराब झारखंड से बिहार भेजी जा रही थी।सोनभद्र पुलिस ने इस अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया, और ड्राइवर जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि यह शराब झारखंड से बिहार भेजी जा रही थी, लेकिन सप्लायरों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।पुलिस अब सप्लायरों की तलाश में जुटी है, ताकि इस बड़े अवैध शराब नेटवर्क को खत्म किया जा सके।