
मंगलवार की भारी गिरावट के बाद, आज भारतीय शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।बीएसई सेंसेक्स 121.77 अंकों की बढ़त के साथ 76,146.28 पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 26.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,192.60 पर पहुंचा।सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 1.30% की तेजी के साथ खुले, जबकि नेस्ले इंडिया में 2.25% की गिरावट देखी गई।आज इंफोसिस, जोमैटो, और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली।शेयर बाजार में ताजगी लाने के लिए उम्मीद की जा रही है कि ये मामूली उछाल आगे भी जारी रहेगा, खासकर कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद।