आज चांदमारी कोलियरी के ग्रामीणों द्वारा बस्ताकोला परियोजना में हो रहे हैवी ब्लास्टिंग,बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओ को लेकर आज झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संपर्क कर उनके समक्ष उपस्थित होकर उनकी कठिनाइयों से अवगत हुई ..वहां मौजूद सभी महिलाओ बुजुर्गो युवाओ ने एक स्वर में कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से हेवी ब्लास्टिंग कर व प्रबंधन द्वारा विभिन्न तरह की समस्या उत्पन्न कर हमसबों को यहां से हटाने का धमकी दी जाती है जहा कार्यक्रम में विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि वो इन विषयों पर जल्द

ही बीसीसीएल प्रबंधन से बैठक कर वार्ता करेगी और सभी समस्याओं का निवारण कर लिया जाएगा कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रवि मिश्रा,प्रमोद सिंह,श्यामकांत राय,सूरज विश्वकर्मा,अनुराग राय,सुनील शर्मा,कमलेश तिवारी,शत्रुघ्न सिंह,संजय तिवारी,सतेंद्र सिंह, के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।