हजारीबाग में सरहुल पूर्व संध्या के कार्यक्रम में जिला पहान बंधन टोप्पो ने प्राचीन एवं पारंपरिक विधि विधान के अनुसार मौसम इस वर्ष बारिस की स्थिति कैसे रहेगी उसके अनुमान के लिए नेक नियम किया पाहान ने इस पारंपरिक विधि विधान के लिए चार घड़े का प्रयोग किया है जो चारों दिशाओं को अंकित करती है। कल सुबह में इस घड़े के पानी को देखकर चारों दिशाओं में बारिश की स्थिति का अनुमान लगाया जाएगा। पाहान ने चार खड़े में पानी डालकर नेक नियम किया जिसे इस वर्ष की वर्षा कैसे होगी यह जानने के लिए। सरहुल पूर्व संध्या में पहन बंधन टोप्पो,लादु उरांव ,मनु तिर्की,संरक्षक

एवं पूर्व अध्यक्ष बंधन एक्का, जगन कच्छप ,वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र बैक सचिव सुनील लकड़ा, कृपाल कच्छप लाडू टोप्पो मनु तिर्की रतन केरकेट्टा , महेंद्र कुजुर उपाध्यक्ष सरोज लकड़ा महेंद्र टोप्पो ,प्रीतम उरांव, कोषाध्यक्ष जितवाहन भगत ,रवि लिंडा, पवन तिग्गा,कुलरंजन तिग्गा,परमेश्वर उरांव पूरन मुंडा , रमेश हेमरोम,सुशील ओड़िया मनोज टुडू एवं अन्य लोग सम्मिलित रहे।