सुल्तानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां सपा सांसद रामभुआल को गांववालों ने दौड़ा-दौड़ा कर भगाया। गांव में लोगों ने सांसद के खिलाफ विरोध जताया और उन पर बैन लगा दिया। इस घटना के बाद एक नया विवाद भी उभरकर सामने आया, जब राणा सागा जी को लेकर सपा सांसद ने गलत टिप्पणी की।

इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया, और सपा पर भी सवाल उठने लगे। गांववालों ने साफ किया है कि अब वे आगे भी ऐसे नेताओं का विरोध जारी रखेंगे और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इस तरह के कदम उठाते रहेंगे।