पाकुड़ जिला पाकुड़ सहित पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर धूमधाम से मनाया गया। ईद के शुभ मुहूर्त पर लोग अहले सुबह स्नान कर नमाजे ईद के लिए अपने ईदगाह में गये और

नियमानुसार नमाजे ईद अदा की व देश की तरक्की अमन व सलामती के लिए दुआएं की। मौके पर जिला प्रशासन सक्रिय देखे गये। हर चौक चौराहे व ईदगाह के आसपास सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी।